25.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

Adipurush Movie Review : दीपप्रभा में ‘महाबली हनुमान’ के लिए आरक्षित किया गया सीट, दर्शकों में दिखा उत्साह

Adipurush Movie Review : माइथोलॉजिकल ड्रामा आदिपुरुष सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. पिछले साल से ही फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. पहले दिन ही फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद की जा रही थी. भागलपुर शहर के सिनेमाहॉल दीपप्रभा में भी यह फिल्म प्रदर्शित की जा रही है.

मध्यान्तर में जय श्रीराम के नारे लगाते हुए दर्शक बाहर निकले तो पता चला कि सिनेमा हॉल में बजरंगबली के लिए स्पेशल सीट बुक है. इसको लेकर दीप प्रभा सिनेमा हॉल के मैनेजर ललन सिंह ने बताया कि आस्था को लेकर निदेशक टीम के निर्देशानुसार सिनेमा हॉल की मैनेजमेंट टीम ने भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी के लिए सभी शो में एक सीट रिजर्व कर दिया है उनका कहना है कि महाबली हनुमान उस सीट पर बैठकर आदिपुरुष फिल्म का आनंद लेंगे.

आपको बता दें कि दी सिनेमा हॉल की मैनेजमेंट टीम वउसके मालिक बजरंगबली के भक्त हैं. जिस वजह से इस रामायण पर आधारित आदिपुरुष फिल्म को लेकर सिनेमा हॉल में बजरंगबली के लिए सीट बुक किया गया है. इस पर सीट पर विधिवत बजरंगबली की तस्वीर फूल माला एवं उनके सीट पर लिखा गया है.वही सब को यह निर्देश भी जारी किया गया है की सीट से दूरी बनाकर रखें. सिनेमा हॉल के मैनेजमेंट टीम के अनुसार महाबली हनुमान के लिए स्पेशल डीसी की सीट संख्या A 30 आरक्षित की गई है. जिसपर महाबली हनुमान तब तक विराजेंगे जबतक यह फिल्म दीपप्रभा हॉल में चलेगी.

जानिए क्या है टिकट रेट
वही आपको बता दें कि सम्मानित टिकट 60, डीसी की टिकट 70 और स्पेशल डीसी 80 रुपया का है.मॉर्निंग शो में मूवी देखने को लेकर भीड़ कुछ कम दिखी. लेकिन शाम के शो में भीड़ अधिक दिखी.ओम राउत की यह फिल्‍म तकनीक का भरपूर प्रयोग करके बनाई गई है. यहां पर भगवान राम के किरदार में राघव (प्रभास) और उनकी अर्द्धांगिनी सीता यानी जानकी के रोल में कृति सेनन हैं ‘हरिअनंत कथा’ यहां पर भी वही है बस संपूर्ण रामायण नहीं है. यहां रामायण से युद्धकांड को लिया है, यानी यह फिल्‍म भगवान श्रीराम के वनवास जाने के बाद सीता हरण और रावण वध तक है.

करीब 500 करोड़ में बना है यह फिल्म
आपको बता दें कि करीब 500 करोड़ से यह बनी फिल्म देशभर के 4000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हो गईहै. वहीं सिनेमा हॉल के मैनेजर ललन सिंह ने बताया कि गर्मी के कारण फर्स्ट शो में कुछ लोगों की कमी दिखाई दी. वही शाम के शो के लिए एडवांस बुकिंग जारी है. आपको बता दें कि सिनेमा हॉल से मध्यान्तर में निकले दर्शकों के द्वारा जय श्रीराम के नारे से हॉल गुंजायमान हो गया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles