अमिताभ बच्चन जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन से साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। केबीसी एक ऐसा शो है, जो लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही उनका ज्ञान भी बढ़ाता है। हाल ही में शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया है।
जिसके बाद से ही दर्शक शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि ‘केबीसी 14′ के पहले एपिसोड में अमिताभ बच्चन के गेस्ट आमिर खान बनेंगे, जो हॉट सीट पर बैठकर मुश्किल सवालों के जवाब देते नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले एपिसोड में स्पोर्ट्स स्टार से लेकर सेना के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों तक के रियल लाइफ हीरो हिस्सा लेंगे। इसी दौरान आमिर खान भी कुछ मेहमानों का परिचय देंगे। इसके साथ ही वह अपनी फिल्म’ लाल सिंह चड्ढा’ के बारे में भी बात करते नजर आएंगे। आमिर का साथ देने के लिए करीना कपूर भी शो का हिस्सा बनेंगी।
बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ से आमिर खान बड़े पर्दे पर चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर करीना कपूर नजर आएंगी। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है। ‘फॉरेस्ट गंप’ 1994 में बनी थी और ऑस्कर भी अपने नाम कर चुकी है। वहीं, ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कौन बनेगा करोड़पति की बात करें तो इस बार शो में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। शो की प्राइज मनी को बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है। वहीं, 14वें सीजन में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 75 लाख रुपये का नया पड़ाव भी जोड़ दिया गया है।