मुंबई, (वेब वार्ता)। रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) ने जब से बिग बॉस 16 जीता है, तभी से वह चर्चा में छाए हुए हैं। कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं और कुछ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। लोग उन्हें अनडिजर्विंग बता रहे हैं। कह रहे हैं कि उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे का हक मार लिया है। अब जब विनर ने सलमान खान के साथ ट्रॉफी लेते हुए भी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, तब भी ट्रोल आर्मी ने उनको घेर लिया और खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी।
एमसी स्टैन (MC Stan) ने बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले के दौरान की दो फोटोज शेयर कीं। एक में सलमान खान उन्हें ट्रॉफी दे रहे हैं तो दूसरी फोटो में फर्स्ट रनर अप शिव ठाकरे ने जीत की खुशी में स्टैन को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। इसके साथ स्टैन ने एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने सभी को शुक्रिया कहा- ऐतिहासिक पल। शुकिया फैम। तुमको खुदको मालूम। क्या सफर रहा। इंडिया ने जो प्यार दिया उसका मैं आभारी हूं। हक है सबको। आई फील यू सलमान खान भाई। थैंक यू हमेशा गाइड करने के लिए और सही रास्ता दिखाने के लिए। आखिरी तक।
एमसी स्टैन के पोस्ट्स पर लोगों का रिएक्शन
अब इस पोस्ट के बाद लोगों ने छेंक लिया। एक यूजर ने लिखा- एमसी स्टैन विनर बनने के काबिल ही नहीं था। बस साजिद खान और फराह की पावर की वजह से बिग बॉस ने मंडली को विन करवाया। जब कि बिग बॉस को भी पता था कि परी विनर है। एक ने कहा- शिव ठाकरे का हक छीना स्टैन ने। जिंदगीभर गिल्ट में मत जी भाई। मेकर्स को ट्रॉफी वापस कर दे। सिर्फ वोट्स से जीतना जीत नहीं है। तुम अच्छे इंसान हो लेकिन तुम्हारा कुछ भी योगदान शो के लिए नहीं था।
लोगों ने की एमसी स्टैन की आलोचना
एमसी स्टैन के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- रोता है और बोलता है ट्रॉफी चाहिए मुझको। क्या किया ट्रॉफी के लिए। प्रियंका, शिव और अर्चना ने अपना खून पसीना दे दिया था शो को हिट कराने में। तूने तो एंथम भी कभी नहीं गाया। एक ने लिखा- शेरनी अकेली आती है प्रियंका तुम मंडली में आते हो। किया तो कुछ है नहीं शो में। सिवाए रावस और शेमड़ी के। वहीं, फैन्स ने स्टैन की जीत पर बधाई दी। उनकी तारीफ की।