जानें, फिल्म की कहानी कैसी है
चर्चा है कि अनुराग बसु की इस फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की कहानी कुछ खट्टे-मीठे रिश्तों की दिल छू जानेवाली कहानी है। कहा जा रहा है कि फिल्म मॉडर्न समय के कपल और उनके रिश्तों के उलझने-सुलझने की कहानी है। इस फिल्म में प्रीतम का म्यूजिक है। बता दें कि इस फिल्म को प्रड्यूस भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और तानी बसु ने मिलकर किया है। हालांकि, अनुराग बासु की इस फिल्म का टाइटल उनकी 2007 में आई पिछली मल्टी स्टारर फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो’ की भी याद दिला रहा है।