धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही पहली तमिल फिल्म LGM यानी ‘लेट्स गेट मैरिड’ का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया। महज 3 घंटे पहले इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज हुए इस पोस्टर पर 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इतना ही नहीं 1 लाख 53 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं। इस फिल्म में साउथ एक्टर हरिश कश्यप और इवाना मेन लीड में नजर आने वाले हैं।
साक्षी हैं फिल्म की प्रड्यूसर
फिल्म ‘एलजीएम’ का डायरेक्शन रमेश थमिलमानी ने किया है वहीं इसकी प्रड्यूसर धोनी की बीवी साक्षी सिंह हैं। रमेश की भी यह पहली फिल्म है। मेकर्स के अनुसार यह एक कम बजट की बेहतरीन फिल्म साबित होगी। इस फिल्म में हरिश और इवाना के अलावा नादिया और योगी बाबू ने नाम का भी ऐलान किया गया है।