39.1 C
New Delhi
Friday, June 9, 2023

जूही चावला की वेबसीरीज ‘हश हश’ का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला की वेबसीरीज ‘हश हश’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘हश हश’ से जूही चावला ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। हश हश का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह वेब सीरीज 22 सितम्बर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है। हश हश का निर्माण अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट ने किया है। ‘हश हश’ की कहानी उन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी मुकम्मल दिखने वाली जिंदगी उस वक्त एक्सपोज हो जाती है, जब एक अप्रत्याशित घटना उनके अतीत की परतों को उधेड़ देती है। इनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। इस क्रम में कहानी पितृसत्ता के खिलाफ बगावत की ओर बढ़ती है। ‘हश हश’ में जूही चावला के अलावा आयशा जुल्का,सोहा अली खान, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और शहाना गोस्वामी भी अहम किरदारों में दिखेंगी। जूही चतुवेर्दी ने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं। वहीं, कोपल नैथानी ने इस सीजन में दो एपिसोड्स का निर्देशन किया है। तनुजा चंद्रा शो की निर्देशक और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles