31.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

जल्द रिलीज होगा ‘आदिपुरुष’ का टीजर, मेकर्स ने तैयार किया ये खास प्लान

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरूष’ को लेकर हर रोज नया अपडेट सामने आते रहते हैं। अब आदिपुरुष का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुश खबरी सामने आ रही है, जिसे जानकर आप झूम उठेंगे। जानकारी के मुताबिक, मेकर्स अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज पर विचार कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर चचार्एं हैं कि आदिपुरुष का टीजर और फर्स्ट लुक सितंबर के अंत में रिलीज हो सकता है। लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स आदिपुरुष के फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज को लेकर एक खास प्लान तैयार कर रहे हैं और ये 3 अक्टूबर को पेश किया जा सकता है। वहीं, रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि टीजर 3 अक्टूबर को भगवान श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर लॉन्च किया जाएगा। साथ ही अभिनेता 3 अक्टूबर को टीजर लॉन्च के बाद 5 अक्टूबर को दिल्ली में लव कुश रामलीला में भव्य दशहरा समारोह में भाग लेंगे। हाल ही में जानकारी आई थी कि अभिनेता प्रभास दिल्ली में आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला में रावण के पुलते का दहन करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, समिति ने अभिनेता को रावण दहन के लिए इस वजह से अमंत्रित किया है, क्योंकि वो आदिपुरुष में भगवान राम के स्वरूप की भूमिका निभा रहे हैं। आपको बता दें, ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष में प्रभास मुख्य भगवान राम के स्वरूप की भूमिका में नजर आने वाले हैं तो सनी सिंह उनके छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं और एक्ट्रेस कृति सेनन माता जानकी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। जबकि सैफ अली खान लंकापति रावण के किरदार में दिखाई देंगे। ये फिल्म रामायण महाकाव्य पर आधारित है। ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles