Entertainment Desk. बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ (Bob Biswas) की शूटिंग कर रहे हैं। अभिषेक ने कोलकाता में शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और 9 दिसंबर तक ‘बॉब बिस्वास’ (Bob Biswas) के साथ एक्शन में रहेंगे।
View this post on Instagram
फिल्म का प्रोडक्शन गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा ने किया है और निर्देशन की कमान संभाली है दिया अन्नपूर्णा घोष ने। किरदारों की बात करें तो अभिषेक (Abhishek Bachchan) की बॉब बिस्वास में चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभाती हुईं नजर आएंगी।
View this post on Instagram
‘बॉब बिस्वास’ (Bob Biswas) के सेट से अभिषेक की कुछ तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। इन नई तस्वीरों में अभिषेक बच्चन को पहचान पाना मुश्किल है। कई फैन क्लबों ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। अभिषेक के फैंस इस तस्वीर को अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे है। अभिषेक (Abhishek Bachchan) अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहतें है और अपने हर किरदार को बड़े अच्छे से निभाते है। यहां देखें अभिषेक का नया लुक।
कोरोना संक्रमण की वजह से सिनेमाघरों में रिलीज के लिए बनी उनकी फिल्म ‘लूडो’ (Ludo) 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह बिट्टू के किरदार में नजर आए हैं। ‘लूडो’ (Ludo) में बिट्टू का किरदार बहुत गुस्सैल है। उनकी फिल्म ‘लूडो’ (Ludo) को फैंस के साथ उनके फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने बेहद प्यार दिया है।
अभिषेक (Abhishek Bachchan) फिल्म के पहले शेड्यूल को खत्म करने के बाद ‘बॉब बिस्वास’ (Bob Biswas) की शूटिंग पर जब निकले, तब उन्होंने एक तस्वीर साझा की। अभिनेता (Abhishek Bachchan) सोमवार को कोलकाता के लिए रवाना हो गए थे और फ्लाइट से एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “#BackToBeingBob Stay safe everyone. Travel safe. #maskon keep your mask on.”