मुंबई, 16 नवंबर (वेबवार्ता)। टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की ख्वाहिश अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) के क्लासेट (अलमारी) में जल्द से जल्द छापा मारने की है।
दिशा (Disha Patani) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह रैपर कार्डी बी के हालिया गीत वैप पर डांस करती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में दिशा (Disha Patani) को ब्राईट ऑरेंज बाडीकॉन के साथ डार्क ऑलिव कलर्ड क्रॉप्ड जैकेट और साथ में ढीले-ढाले रिप्ड डेनिम में देखा जा सकता है।
दिशा (Disha Patani) के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कृष्णा ने लिखा है, तुम तो बिल्कुल आग लग रही हो। जल्द से जल्द तुम्हारे क्लोसेट में छापा मारना होगा।
दिशा (Disha Patani) ने हाल ही में फ्लोरल प्रिंटेड बिकनी में भी अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की थीं।
अभिनय की बात करें, तो दिशा (Disha Patani) ने हाल ही में राधे के लिए अपनी शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें सलमान खान सहित रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार भी हैं। प्रभुदेवा इस फिल्म के निर्देशक हैं।
दिशा (Disha Patani) केटीना में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसे एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह सहित और भी कई कलाकार होंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में एकता कपूर की जिंदगी की झलक देखने को मिल सकती है।