New Delhi: Kangana Ranaut Reacts on Meerut Sadhu Lynching: कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। अब मेरठ में हुई साधु लिंचिंग पर उनकी तरफ से बयान आया है। उनकी टीम ने ट्वीट करके इस मामले पर गुस्सा जताया है।
बता दें कि बीते अप्रैल महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की लिंचिंग के मामले ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामने आया है। इस पर कंगना (Kangana Ranaut Reacts on Meerut Sadhu Lynching) की टीम ने लिखा है कि निर्दोष संतों की ह’त्या न रुकी तो पूरे देश को अभिशाप लगेगा।
न रुकी ह’त्याएं तो भोगते रहेंगे कष्ट
कंगना (Kangana Ranaut Reacts on Meerut Sadhu Lynching) की टीम ने ट्वीट किया है, भगवा पहनने वाले एक और साधु के साथ लिंचिंग हुई। इन साधुओं का अभिशाप देश में शांति रहने की आखिरी उम्मीद का भी सर्वनाश कर देगा। अगर हमने निर्दोष संतों की ह’त्या को न रोका तो हम कष्ट भोगते रहेंगे।
Another Sadhu lynched for wearing saffron color, the curse of these sanyasis will destroy every little hope we have of a peaceful country, we will continue to suffer if we don’t stop killings of innocent spiritual seekers 🙏 https://t.co/4vRaNoC9L8
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 16, 2020
पालघर में भी हुई थी खौफनाक घटना
बीते 16 अप्रैल की रात को जूना अखाड़ा के दो साधु-चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरि, सुशीलगिरि महाराज को उनके ड्राइवर के साथ लाठी-डंडों से पीटकर मार दिया गया था। यह घटना महाराष्ट्र के पालघर में हुई थी। कंगना ने उस घटना पर भी गुस्सा जताया था।
#PalgharMobLynching is a really horrifying. Sadhus have invariably played an instrumental function in evolution of our Nation. Team #KanganaRanaut strongly condemns the inhumanity that took the lives of sadhus in Palghar. Only cowards raise arms at the elderly.
#JusticeForSadhus— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2020
क्या था मेरठ का मामला
घटना मेरठ के भावनपुर में मंदिर की देखरेख करने वाले कांति के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि वह गले में भगवा रंग का गमछा डालते थे और पीले रंग के कपड़े पहनते थे। बीते सोमवार को कांति गंगानगर में बिजली का बिल जमा करने गए थे।
आरोप है कि लौटते समयय ग्लोबल सिटी के पास गांव के ही अनस कुरैशी उर्फ जानलेवा ने कांति के भगवा गमछे को लेकर कथित धार्मिक टिप्पणी की और मजाक बनाया। कांति ने विरोध किया तो बहस काफी बढ़ गई। उनके साथ मारपीट की गई बाद में इलाज के दौरान कांति की मौत हो गई।