Entertainment Desk. ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ (Netflix India) की मूल श्रंखला ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime)ने 48वें ‘इंटरनेशनल एमी अवार्ड’ (International Emmy Awards) में ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’ का पुरस्कार अपने नाम किया है।
भारतीय-कनाडाई रिची मेहता के निर्देशन में बनी वेब श्रंखला दिल्ली में 16 दिसम्बर 2012 को पैरामेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा के साथ चलती बस में हुए सामूहिक बलात्कार की घटना पर आधारित है।
The International Emmy for Drama Series goes to “Delhi Crime” produced by @GoldenKaravan / @skglobalent / @NetflixIndia, #India!#iemmys #iemmyWIN pic.twitter.com/kA5pHCuTC4
— International Emmy Awards (@iemmys) November 23, 2020
गंभीर रूप से घायल छात्रा ने एक पखवाड़े बाद सिंगापुर में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
कोरोना वायरस के कारण एमी का आयोजन सोमवार को ऑनलाइन किया गया। मेहता ने इस दौरान पुरस्कार उन सभी महिलाओं को समर्पित किया, जो न केवल पुरुषों द्वारा की जाने वाली हिंसा को सहन करती हैं, बल्कि जो समस्या को हल करने के लिए भी काम कर रही हैं।
Congratulations!!! https://t.co/6Wcu7Wzk2R
— Shefali Shah (@ShefaliShah_) November 23, 2020
यह वेब श्रंखला 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग नजर आए थे।
Happy to announce that Delhi Crime winning the International Emmy for Best Drama last night actually happened and wasn’t a dream! Congratulations again to the entire team ❤️
@ShefaliShah_ @RasikaDugal @_AdilHussain @rajeshtailang @RichieMehta @CastingChhabra @Yashaswini__— Netflix India (@NetflixIndia) November 24, 2020
इसके अलावा भारत से ‘एमेजन प्राइम वीडियो’ की श्रंखला ‘फोर मोर शॉट्स’ ड्रामा और ‘मेड इन हेवन’ कॉमेडी श्रेणी में नामांकित थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं।