16.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

WhatsApp ने लॉन्च किया खतरनाक फीचर, साइबर अपराधियों को मिल सकती है बड़ी मदद

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। कंपनी के ज्यादातर फीचर्स ऐसे होते हैं जो यूजर्स की प्राइवेसी को मेंटेन रखते हैं। इस बीच वॉट्सऐप ने एक ऐसा फीचर लॉन्च कर दिया है जिसका कई लोग गलत फायदा उठा सकते हैं। वॉट्सऐप का नया फीचर साइबर अपराधियों और आतंकियों के लिए भी मददगार हो सकता है। दरअसल अब वॉट्सऐप की तरफ से आईपी ऐड्रेस छुपाने वाला एक नया फीचर लॉन्च किया है।

वॉट्सऐप की तरफ से यूजर्स के लिए “Protect IP address in Call” नाम का एक फीचर रिलीज किया है। यह फीचर का कई यूजर्स गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। अब वॉट्सऐप के इस फीचर का कई देशों में कड़ा विरोध हो रहा है। फिलहाल अभी वॉट्सऐप की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है। आइए आपको इस लेटेस्ट फीचर की डिटेल में जानकारी देते हैं।

वॉट्सऐप का खतरनाक फीचर लॉन्च

आपको बता दें कि अभी जब आप वॉट्सऐप के जरिए आडियो या फिर वीडियो कॉल करते थे तो उस कॉल का आईपी ऐड्रेस आ जाता था। इससे उस कॉल को ट्रैक करना भी बेहद आसान रहता है लेकिन अब वॉट्सऐप ने एक बड़ा बदलाव कर दिया। वॉट्सऐप के “Protect IP address in Call” के जरिए अब यूजर्स आडियो-वीडियो कॉल के दौरान IP Address को हाइड कर सकते हैं। यानी अब वॉट्सऐप का ट्रैक नहीं किया जा सकेगा।

वॉट्सऐप का यह फीचर है तो यूजफुल लेकिन इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। वॉट्सऐप के इस फीचर से साइबर अपराध को बढ़ावा मिल सकता है। हैकर्स या फिर स्कैमर्स इसका गलत फायदा उठा सकते हैं। जब से वॉट्सऐप का यह फीचर आया है तब से कई देशों में इसका कड़ा विरोध हो रहा है। अगर किसी मामले में पुलिस को वॉट्सऐप कॉल की लोकेशन जानना होगा तो अब पुलिस को वॉट्सऐप की मदद मांगनी पड़ेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles