16.1 C
New Delhi
Wednesday, November 29, 2023

Loan की नहीं चुका पा रहे EMI, तुरंत करें ये 4 काम, मिलेगी बड़ी राहत

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। आज के समय लोन लेना काफी आसान हो गया है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो कोई भी बैंक आसानी से आपको कार लोन, पर्सनल लोन और होम लोन तक दे देगा। लेकिन बार ऐसा होता है कि लोग लोन के जाल में फंस जाते हैं और इस कारण से ईएमआई चुकाने में देरी होने लगती है। अगर कोई व्यक्ति लोन की ईएमआई चुकाने में मुश्किलों का सामना कर रहा है तो यहां हम उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे उसे राहत मिल सकती है।

मैनेजर को सूचना दें 

अगर आपकी ईएमआई लेट हो रही है या चुका नहीं पा रहे हैं तो इसकी जानकारी सबसे पहले बैंक मैनेजर को दें। उनको अपनी समस्या बताएं।  वहीं, अगर आपको लग रहा है कि अगली किस्त भी नहीं चुका पाएंगे तो आप ये भी मैनेजर को बता सकते हैं। इसके साथ ईएमआई होल्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

लोन रिस्ट्रक्चरिंग

मौजूदा समय में आपकी आर्थिक परिस्थिति वह नहीं रही जो कि लोन लेते समय थी तो आपके लिए लोन रिस्ट्रक्चरिंग एक अच्छा ऑप्शन है। इसकी मदद से आप आसानी से अपने लोन की ईएमआई को कम करा सकते हैं। हालांकि, इसमें आपके लोन की समयवधि बढ़ सकती है।

एरियर ईएमआई को चुनें

जब भी लोन लेते तो बैंक की ओर से ईएमआई महीने की शुरुआत में काटी जाती है। इसे एडवांस ईएमआई कहते हैं। एरियर ईएमआई के तहत पैसा महीने के आखिर में काटा जाता है। इस कारण एरियर ईएमआई में आपको पैसा एकत्रित करने के लिए अधिक समय मिलता है। इससे आपको राहत मिलेगी।

क्रेडिट रिपोर्ट पर बात करें

जब भी आप ईएमआई चुकाने में देरी करते हैं तो इसकी सूचना बैंक की ओर से क्रेडिट ब्यूरो को दी जाती है। ऐसे में जब भी आप ईएमआई न चुकाएं तो बैंक से बात करें। आप क्रेडिट रिपोर्ट में ईएमआई न चुकाने को रिपोर्ट न करने को लेकर रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको बैंक को भरोसा दिलाना होगा कि आप समय पर ईएमआई चुकाने में सक्षम हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles