37.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023

TVS Motors ने कम दाम में लांच किया TVS iQube का अपडेटेड मॉडल

2022 TVS iQube New Look Features Range: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है, जो कि बेहतर लुक और ज्यादा रेंज के साथ है। 2022 TVS iQube के बेस मॉडल की कीमत भी पहले के मुकाबले कम है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइनअप में दो नए वेरिएंट्स भी जोड़े गए हैं, जो कि iQube S और iQube ST हैं। बड़े बैटरी पैक, फास्ट चार्जिंग फीचर समेत कई खास खूबियों से लैस टीवीएस आईक्यूब के अपडेटेड मॉडल के सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही बैटरी रेंज देखें।

एक लाख रुपये से कम दाम

अपडेटेड टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) के बेस मॉडल की कीमत 98,564 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पर्ल वाइट के साथ ही शाइनिंग रेड और टाइटैनियम ग्रे ग्लॉली पेंट कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। टीवीएस आईक्यूब 2022 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट की बैटरी रेंज 100 किलोमीटर तक की है और इसमें 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ ही कई खास फीचर्स हैं। टीवीएस ने अपने इस इलेक्ट्रिक को सबसे पहले 1.15 लाख रुपये में लॉन्च किया था।

iQube ST की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है

नई टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के मिड रेंज वेरिएंट iQube S की कीमत 1.08 लाख रुपये (सब्सिडी के साथ ऑन रोड दिल्ली प्राइस) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मरकरी ग्रे ग्लॉसी, मिंट ब्लू, ल्यूसिड येलो और कॉपर ब्रोंज ग्लॉसी जैसे कपर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। वहीं, बैटरी रेंज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज पर आप 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसमें 7 इंच के टीएफटी डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वेरिएंट iQube ST की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

फीचर्स और टॉप स्पीड

यहां बता दें कि टीवीएस आईक्यूब के टॉप वेरिएंट की बैटरी रेंज 140 किलोमीटर तक की है और इसमें ढेर सारे फीचर्स की भरमार भी है। टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में SmartXonnect, एमेजॉन अलेक्सा कनेक्टिविटी समेत कई खूबियां हैं। इसकी टॉप स्पीड 82kmph तक की है। टीवीएस आईक्यूब 2022 मॉडल को आप 999 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। देशभर के 85 शहरों में 2022 TVS iQube की बिक्री होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles