26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

Toll Rate Hike | मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर महंगा होगा सफर, 1 अप्रैल से 18% ज्यादा देना होगा ‘टोल टैक्स’

नई दिल्ली/मुंबई. दोस्तों अगर आप फॉर व्हीलर ड्राइव पर निकलने की सोच रहे हैं और एक्सप्रेसवे पर सफर करने जा रहे हैं तो अब आपको अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी।ऐसा इसलिए, क्योंकि अब महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbau-Pune Expressway) पर वाहनों का टोल 1 अप्रैल से 18% बढ़ा दिया है, जो देश की पहली एक्सेस-नियंत्रित सड़क है। मामले MSRDC ने बताया कि, टोल सालाना 6% बढ़ता है, इसे हर तीन साल के बाद 18%  पर लागू किया जाता है, जैसा कि 9 अगस्त, 2004 की एक सरकारी अधिसूचना में निर्धारित किया गया था।

अब कितना लगेगा टोल

MSRDC अधिकारी के मुताबिक, नया टोल कार और जीप जैसे चौपहिया वाहनों के लिए मौजूदा 270 रुपए के बजाय 320 रुपए और मिनी बस और टेम्पो जैसे वाहनों के लिए मौजूदा 420 रुपए के बजाय 495 रुपए होगा।  वहीं दो-एक्सल ट्रकों के लिए टोल मौजूदा 585 रुपए से बढ़कर 685 रुपए हो जाएगा।  बसों के लिए यह 797 रुपए से बढ़कर 940 रुपए हो जाएगा।

वहीं थ्री-एक्सल ट्रकों को अब 1,380 रुपए के बजाय 1,630 रुपए और मल्टी-एक्सल ट्रकों और मशीनरी-वाहनों को मौजूदा 1,835 रुपए के बजाय 2,165 रुपए का भुगतान करना होगा।इससे महाराष्ट्र सरकार की कमाई और अधिक बढ़ जाएगी।  ऐसे में अब सरकार द्वारा महंगा किया टोल आम लोगों की जेब पर काफी असर डालेगा।

अब 2026 में नहीं बढेगा टोल  

वहीं मिली खबर के अनुसार, MSRDC ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहनों का जो टोल 1 अप्रैल से 18% बढ़ाने का फैसला किया है। यह टोल टैक्स 2030 तक अब समान रहेगा, क्योंकि 2026 में 3 साल बाद टोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा।लगभग 95 किमी लंबा, 6 लेन वाला मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे 2002 में पूरी तरह से चालू हुआ था। इस एक्सप्रेसवे पर पांच टोल प्लाजा है। जिनमें से खालापुर और तालेगांव मुख्य हैं। वहीं इस एक्सप्रेसवे से रोजाना करीब 1.5 लाख वाहन गुजरते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles