New Delhi: फोन मेकर कंपनी Tecno ने भारत में अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Tecno Spark 6 Air है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। कीमत कम होने के बाद भी कंपनी ने इस फोन में 7 इंच की बड़ी स्क्रीन और 6000mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए हैं।
यह फोन एक ही वेरियंट 2GB रैम और 32GB स्टोरेज में आता है। यह स्मार्टफोन 6 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।
Bigger, Bolder, Best: Presenting Spark 6 Air!
Tell us your favourite BIG feature; comment with hashtag #SparkLagega and get your swag back in action with a Jumbo Spark!⚡
Check it out now: https://t.co/35d1BnuQhc
Only at ₹7,999/- #LiveYourSwag #Tecno #Spark6 #BestBattery pic.twitter.com/GgopHVKHF5
— TecnoMobileInd (@TecnoMobileInd) July 30, 2020
क्या है फोन की खासियत
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करता है। फोन में 7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 1640×720 पिक्सल है। डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं फोन 2GB रैम + 32GB स्टोरेज में आता है और इसमें मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- कॉमिट ब्लैक और ओशन ब्लू में आता है।
टेक्नो स्पार्क 6 एयर में फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसके रियर कैमरा में f/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल 4G LTE सपॉर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि पिछली बार कंपनी ने भारत में 6000mAh बैटरी वाले टेक्नो स्पार्क 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह फोन 10 हजार रुपये से कम की सेगमेंट में आया था।