31.1 C
New Delhi
Saturday, June 3, 2023

Wall Cooler: स्मार्ट टेक्नोलॉजी का कूलर! दीवार पर AC की तरह टंग जाएगा, बिजली भी बचाएगा

वेबवार्ता: Symphony Smart Air Cooler, Wall Cooler: गर्मी से राहत के लिए जहां AC पसंद किए जाते हैं वहीं, बहुत से लोग एसी के भारी-भरकम बिल से बचने के लिए कूलर भी पसंद करते हैं, क्योंकि यह गर्मी से राहत तो देता ही है और कम बजट में भी आ जाता है।

वैसे तो मार्केट में कूलरों की भरमार है, जैसा आपका बजट है उसी के अनुसार कूलर के ख़ूब सारे विकल्प मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन अब एक ऐसा कूलर (Symphony Wall Cooler) मार्केट में लॉन्च हुआ है, जो बिल्कुल AC के जैसा दिखता है और आप इसे एसी की ही तरह दीवार पर भी लगा सकते हैं। यानी आपको कूलर के ख़र्च में ही AC की फीलिंग मिलेगी।

हम जिसकी बात कर रहे हैं, वह है Symphony Cloud 15 Air Cooler (Symphony Cloud Wall-Mounted Personal Room Air Cooler 15-Litre (Expandable) with Remote) । इस कंपनी ने दावा किया है कि यह कूलर दुनिया का ऐसा पहला कूलर है, जिसे आप दीवार पर AC की तरह ही लगा सकते हैं।

कूलर में दो मुख्य रूप से ख़ास बातें हैं, पहली तो यह है कि इसका डिजाइन कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि ऐसे देखने से शायद ही कोई जान पाएगा कि यह कूलर है अथवा एसी। इसके अलावा दूसरी ख़ास बात ये है कि इस कूलर को लांच करने वाली कंपनी ने इसकी क़ीमत बहुत वाजिब रखी है, जिससे हर कोई इसे खरीद पाए। इतना ही नहीं, इन कूलर पर बहुत से डिस्काउंट ऑफर्स भी रखे गए हैं।

यह तो आप जान गए हैं कि देखने में यह कूलर (Wall Cooler) हुबहू एसी जैसा लगता है, पर इसमें दिए गए ख़ास फीचर्स भी बड़े काम के हैं। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में-

15 लीटर का वॉटर टैंक

इन कूलर्स (Wall Cooler) का वॉटर टैंक बहुत बड़ा है, इसमें 15 लीटर का वॉटर टैंक दिया है। जो आपके रूम को फटाफट ठंडा कर देगा। आपको बता दें कि सिम्फनी क्लाउड एयर कूलर में 57 वर्ग मीटर के कमरे को ठंडा करने की क्षमता है। इसमें 3-साइड कूलिंग पैड भी दिए हुए हैं, जिनकी सहायता से यह कूलर लगातार एयरफ्लो देता है। इसके अलावा इस कूलर में हाई-परफॉर्मेंस डीह्यूमिडिफाइंग सिस्टम का विशेष फीचर भी दिया गया है, जिससे कमरे में ह्यूमिडिटी कम होगी तथा साथ ही ठंडी हवा भी मिलेगी।

इंटेलिजेंट रिमोट

यह कम्पनी आपको सिम्फनी क्लाउड कूलर्स के साथ इंटेलिजेंट रिमोट सिस्टम भी प्रोवाइड करती है, जिसमें रिस्टोर फंक्शन भी होता है। इस रिमोट की सहायता से आप जैसे चाहे अपनी सुविधानुसार बैठकर अथवा लेटे हुए भी कूलर को नियंत्रित कर सकते हैं। इस रिमोट द्वारा 10 घंटे तक का टाइमर भी सेट किया जा सकता है। जिससे आपके लाइट के बिल में भी कमी आएगी।

आई-प्योर टेक्नोलॉजी

इस कूलर में आई-प्योर टेक्नोलॉजी व एलर्जी फिल्टर, बैक्टीरिया फिल्टर इत्यादि फीचर्स भी आपको मिलते हैं। इन फिल्टर्स की बदौलत, इस कूलर से ठंडी हवा ही नहीं बल्कि, स्वच्छ व हाइजीनिक हवा भी मिलती है।

अलर्ट सिस्टम

सिम्फनी क्लाउड कूलर (Symphony Cloud 15 Air Cooler) में एक और विशेष फीचर दिया गया है। जिससे कूलर के टैंक में पानी का स्तर बहुत कम होने पर एक अलर्ट अलार्म बजेगा। ताकि पानी का स्तर कम होने पर आप अलर्ट हो जाएंगे। इस फीचर से कूलर की मोटर खराब होने से बचेगी और आपको लगाता ठंडी हवा मिलती रहेगी।

SMPS टेक्नोलॉजी

अगर आपके एरिया में बार-बार वोल्टेज कम-ज़्यादा होने की समस्या रहती है, तो ये एयर कूलर अपनी SMPS टेक्नोलॉजी की मदद से कूलर को नुक़सान से बचाने हेतु इसे स्वतः ही बंद हो जाता है।

ऑटो क्लीन फंक्शन और इंवर्टर से भी चलेगा यह कूलर

इस फ़ंक्शन द्वारा टैंक के भीतर इकट्ठा हुआ गंदा पानी बाहर निकलता है। सिम्फनी क्लाउड कूलर की एक और खासियत यह है कि यह कूलर इंवर्टर से भी चलाया जा सकता है। जिससे बिजली की कटौती होने पर भी आप इससे ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं। आपके किसी भी घरेलू इनवर्टर पर यह कूलर चल जाएगा।

कितनी है Symphony Cloud 15 Air Cooler की कीमत?

इस कूलर (Symphony Cloud 15 Air Cooler) के सभी ख़ास फीचर्स के बारे में आपने जान लिया है। अब बात आती है इसकी क़ीमत की, तो आपको बता दें कि सिम्फनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एयर कूलर की क़ीमत 14999 रुपये दी गई है, परन्तु हाल ही में इस कंपनी द्वारा इस क़ीमत पर भी 33 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया गया है, इसलिए आप इस कूलर को मात्र 9,999 रुपए में खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं, यह कंपनी कूलर पर 1 वर्ष की वारंटी भी देती है और साथ ही फ्री होम डिलिवरी की सुविधा भी प्रदान कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles