जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के जयपुर के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी के भावों में गिरावट देखने को मिली है। सोने में 400 रुपए प्रति दस ग्राम की वृद्धि हुई, वहीं चांदी के भाव में 500 रुपए प्रति किलो की गिरावट हुई है। सोमवार को सोने की कीमत 58,500 रुपए प्रति दस ग्राम थी। मंगलवार को सोने की कीमत बढ़कर 58,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। इस तरह सोना 400 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया। सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है।
चांदी 500 रुपये हुई सस्ती
जयपुर के सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 70,400 रुपए प्रति किलो थी। यह चांदी की कीमत मंगलवार को घटकर 69,900 रुपए प्रति किलो हो गई। इस तरह चांदी के भाव में 500 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई है। जयपुर सर्राफा बाजार में मंगलवार को 22 कैरट सोने की कीमत 55,600 रुपए प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 48,600 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 39,600 रुपए प्रति दस ग्राम रही. तीनों ही स्टैंडर्ड के सोने में भी 400 रुपए प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है।
पिछले दिनों सोने के भाव स्थिर बने थे
बता दें पिछले कई दिनों से सोने के भाव स्थिर बने हुए थे और आज सोना 400 रुपए की वृद्धि के साथ 58,900 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वर्तमान में चल रहे शादियों के सीजन को देखते हुए सर्राफा व्यापारियों ने सोने की कीमत और बढ़ने की संभावना जताई है। पिछले शुक्रवार को ही सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।