वेबवार्ता: पिछले कई महीनों से शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले एक साल में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सूचकांक सेंसेक्स में 1.63 पर्सेंट की तेजी आई है। बाजार की इस हलचल ने कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों को तगड़ा झटका दिया है और उनमें तेज गिरावट आई है।
कई कंपनियों के शेयर (Share Market) 50 पर्सेंट तक लुढ़क गए हैं। हालांकि, कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने इस उतार-चढ़ाव वाले बाजार में तगड़ा रिटर्न दिया है। हम आपको 5 ऐसी कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में निवेशकों को 300 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है।
अडानी पावर के शेयरों ने दिया 299% का रिटर्न
अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों ने पिछले एक साल में तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों (Share Market) ने पिछले एक साल में 299% के करीब रिटर्न दिया है। पिछले साल 6 सितंबर को अडानी पावर के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 98 रुपये के स्तर पर थे। 5 सितंबर 2022 को अडानी पावर के शेयर बीएसई में 390.30 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 1 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा करीब 4 लाख रुपये होता।
TTML के शेयरों ने एक साल में दिया 280% का रिटर्न
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या TTML के शेयरों ने पिछले एक साल में 280 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 6 सितंबर 2021 को बीएसई में टीटीएमएल के शेयर 34.90 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2022 को बीएसई में 132.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.80 लाख रुपये होता।
एल्गी इक्विपमेंट्स के शेयरों ने दिया 173% का रिटर्न
एल्गी इक्विपमेंट्स (Elgi Equipments) के शेयरों ने पिछले एक साल में 173 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। पिछले साल 6 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयर 198 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2022 को बीएसई में 539.80 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.72 लाख रुपये होता।
अडानी टोटल गैस के शेयरों ने 1 साल में दिया 152% रिटर्न
अडानी टोटल गैस के शेयरों ने पिछले एक साल में 152 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। पिछले साल 6 सितंबर को अडानी टोटल गैस के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1396.55 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2022 को बीएसई में 3525.35 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.52 लाख रुपये होता।
दीपक फर्टिलाइजर्स के शेयरों ने दिया 112% का रिटर्न
दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स के शेयरों ने पिछले एक साल में 112 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 6 सितंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में दीपक फर्टिलाइजर्स के शेयर 418.55 रुपये के स्तर पर थे। दीपक फर्टिलाइजर्स के शेयर 5 सितंबर 2022 को बीएसई में 887.05 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.12 लाख रुपये होता।