SAIL Recruitment 2022-23: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खास खबर है। जी हां सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का अवसर सामने आया है। बता दें कि यह भर्तियां सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट के साथ मिश्र धातु इस्पात संयंत्र के खाली पदों के लिए निकाली हैं। ऐसे में इस मौके का फायदा उठाना चाहते है, तो आप आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, अधिसूचना में बताया गया है कि प्लांट में एग्जीक्यूटिव एवं नॉन-एग्जीक्यूटिव दो पद हैं। इसके लिए आवेदन मांगे हैं। इसके जरिए टेक्नीशियन, ऑपरेटर, असिस्टेंट मैनेजर, कंसल्टेंट के पद भरे जा सकेंगे। सभी रिक्तियों की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं, आइए जानते है पूरी डिटेल्स..
ऐसे करें आवेदन (SAIL Recruitment 2022-23)
आपको बता दें कि उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ऑनलाइन सेवाएं लेनी होंगी। अधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर पदों के लिए अप्लाई करना होगा। गौरतलब है कि आवेदन की आखिरी तिथि 7 जनवरी 2023 रखी गई है। ऐसे में देर किस बात की अगर आप भी करना चाहते है यह नौकरी तो जल्द करें आवेदन।
क्या है योग्यता
विभिन्न पदों के लिए संबंधित डिग्री मांगी गई है। डिप्लोमा, आईटीआई से लेकर बीई, बीटेक एवं एमबीबीएस की डिग्री शैक्षिक योग्यता के रूप में होगी। पद के अनुसार, शैक्षिक योग्यता नोटिफिकेशन के आधार पर देखी जा सकती है। अधिसूचना का लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है।