18.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

जियो का बंपर ऑफर, इस प्लान में मिलेगा 900GB से ज्यादा डेटा और 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

नई दिल्ली, 06 नवंबर (वेब वार्ता)। दिवाली और धनतरेस के मौके पर ऑफलाइन मार्केट और ऑनलाइन मार्केट में जमकर ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब टेलीकॉम कंपनियां भीं अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान्स पेश कर रही है। रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है। जियो के पास ही सबसे बड़ा यूजर बेस है। ऐसे में कंपनी अपने यूजर्स की जरूरतों का बखूबी ध्यान रखती है। जियो ने अपनी रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट में एक जबरदस्त प्लान एड किया है। इस प्लान में दिवाली ऑपर के तहत जियो ग्राहकों को 900GB डाटा ऑफर कर रही है।

जियो के पास कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद है। जियो के रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट इतनी लंबी है कि उसे एक बार में पूरी तरह से चेक करना भी बेहद मुश्किल है। अगर फेस्टिव सीजन में आपके डेटा का इस्तेमाल बढ़ गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जियो की लिस्ट में एक ऐसा प्लान है जिसमें आपको 900GB से भी ज्यादा डेटा मिलता है।

बार-बार रिचार्ज के झंझट से मिलेगी मुक्ति

जियो के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 2999 रुपये में आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। यानी अगर आप इस प्लान को एक बार ले लेते हैं तो पूरे साल रिचार्ज के झंझट से मुक्त हो जाएंगे। इस प्लान में मिलने वाले डेटा की बात करें तो आप हर दिन 2.5GB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।

रिलायंस जियो अपने इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 365 दिन के लिए किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कालिंग की सुविधा मिलती है। इस पैक में यूजर्स को हर दिन 100 SMS  मिलते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। आपको कंपनी इसमें जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन फ्री में देती है।

23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

जियो के इस एनुअल प्लान मे मिलने वाले दिवाली ऑफर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 23 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलती है। इस तरह से आपको इसमें कुल 388 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है। आपको अतिरिक्ट वैलिडिटी में भी फ्री कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles