जम्मू-कश्मीर, (वेब वार्ता)। नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए आज हम एक अच्छी खबर लेकर आये है। दरअसल जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने (Jammu and Kashmir Public Service Commission) मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथिक) (Recruitment to the posts of Medical Officer) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 247 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आइए जानते है इस बारे में पूरी डिटेल्स….
लास्ट डेट 26 अगस्त, 2023
अब ऐसे में अब इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण जानकारी आपको दें दें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अगस्त, 2023 है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इतना होगा आवेदन शुल्क
जारी सूचना के मुताबिक, जेकेपीएससी एमओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं इस पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। वहीं, आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500 है।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाना होगा। इसेक बाद, होमपेज पर, भर्ती टैब के अंतर्गत “नौकरियां/ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें। अब इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फिर इसके बाद, फॉर्म को एक बार क्रॉस चेक कर लें, अगर कहीं कोई गड़बड़ है तो सुधार कर लें और अपडेट कर ले। इसके बाद सबमिट बटन पर एंटर करें। अब उसका एक प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।