शेयर बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइन Akasa Air से जुड़ी एक बड़ी सूचना सामने आई है। नागर विमानन सेवाओं की नियामक संस्था डीजीसीए (Directorage General of Civil Aviation) से Akasa Air को एयरलाइन लाइसेंस मिल गया है। एयरलाइन की ओर से बताया गया है कि उसे डीजीसीए से एओसी (Air Operator Certificate) मिल गया है। अब जल्द की कंपनी विमान सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
कब से उड़ान भर सकती है Akasa Air
डीजीसीए से लाइसेंस मिलने के बाद माना जा रहा है कि Akasa Air जुलाई के आखिरी सप्ताह तक अपनी पहली कॉमर्शियल उड़ान सेवा शुरू कर सकती है। उम्मीद है कि 15 जुलाई के बाद से Akasa Air में टिकटों बुकिंग शुरू हो जाएगी। कुछ दिनों पहले मीडिया से बातचीत में एयरलाइन कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने भी इस बात के संकेत दिए थे।
Akasa Air ने लाइसेंस मिलने पर जतायी खुशी
डीजीसीए से एयरलाइन लाइसेंस मिलने के बाद Akasa Air के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा गया कि हमें अपने एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) की प्राप्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अब हम कमर्शियल उड़ान सेवाओं की शुरूआत करने में सक्षम हो गए हैं।