33.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Motorola का नया फोन, 50MP कैमरा के साथ दिखाएगा अपनी धमक

मोटोरोला (Motorola) एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन ला रहा है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने अपनी G सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto G32 को लॉन्च किया है। यह फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है। फोन में कंपनी कई जबर्दस्त फीचर ऑफर कर रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी शामिल है। मोटो G32 को अभी यूरोप में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत €210 (करीब 17 हजार रुपये) है। मोटोरोला का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में भी जल्द एंट्री करेगा।

मोटो G32 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का LCD पैनल ऑफर कर रही है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। खास बात है कि इसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 680 ऑफर कर रही है।

 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। मोटो G32 तीन कलर ऑप्शन मिनरल ग्रे, सैटिन सिल्वर और रोज गोल्ड में आता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles