नई दिल्ली (वेबवार्ता)। गैस सिलेंडर शीघ्र चाहिए तो उसके लिए जोगाड़ लगाने की आवश्यकता नहीं. ट्रेन के तत्काल टिकट की तर्ज पर गैस सिलेंडर की भी बुकिंग होगी. दिन में एक टाइम स्लॉट दिया जाएगा. इस अवधि में बुकिंग कराने वाले को दो से तीन घंटे में गैस सिलेंडर मिल जाएगा.
इस विषय में भारतीय तेल का प्लान तैयार हो चुका है. अन्य दो ऑयल कंपनियां भी इसमें शामिल होंगी. दो से तीन दिन में इस पर मोहर लग जाएगी. इसके एक सप्ताह बाद यह सेवा प्रारम्भ कर दी जाएगी.
प्रस्ताव में तत्काल सिलेंडर बुकिंग के लिए फ्लेक्सी रेट रखने की बात कही गई है. दिल्ली के एक आला ऑफिसर ने बताया कि सामान्य घरेलू एलपीजी सिलेंडर या कॉमर्शियल सिलेंडर से तत्काल की मूल्य थोड़ी अधिक रखी जाएगी. बुकिंग के लिए एक न्यूनतम मूल्य तय किया गया है. इसके बाद मूल्य और ऊपर जा सकती है. यानी शीघ्र गैस सिलेंडर चाहिए तो सामान्य गैस सिलेंडर से अधिक एक तय मूल्य देनी पड़ेगी. भिन्न-भिन्न राज्यों के लिए कीमतों में अंतर हो सकता है. ऑफिसर ने बताया कि लखनऊ, कानपुर जैसे बड़े क्षेत्रफल वाले शहरों में भिन्न-भिन्न एजेंसियों की तत्काल दरें भी भिन्न हो सकती हैं. इसकी वजह यह है कि इसमें ट्रांसपोर्ट शुल्क भी शामिल होगा. इस वर्ष एलपीजी गैस कंज़्यूमरों के लिए ऑयल कंपनियों की ओर से यह दूसरा तोहफा होगा. माह की आरंभ में ही आईओसी ने मिस्ड कॉल पर गैस बुकिंग की सुविधा प्रारम्भ की है.
इस तरह होगी बुकिंग
वैसे आईओसी ने मंत्रालय को जो प्लान भेजा है उसमें औनलाइन बुकिंग की बात की गई है. इसके अतिरिक्त साथ में टोल फ्री नम्बर देने पर भी विचार चल रहा है. इसी सप्ताह यह सबकुछ तय हो जाएगा. इसके बाद सेवा के बारे में मंत्रालय स्तर से घोषणा की जाएगी. इसमें कंज़्यूमर को ऑयल कंपनी की वेबसाइट पर जा कर विकल्प चुनना होगा. इसमें तत्काल का विकल्प चुनकर अपना खाता और मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा.
उपभोक्ताओं को लाभ
गैस कंज़्यूमरों को इससे बड़ी राहत मिलेगी. अधिसंख्य कंज़्यूमर तब गैस बुक कराते हैं जब सिलेंडर समाप्त होने जा रहा होता है. कई बार उनका आकलन गलत निकलता है और नया सिलेंडर पहुंचने से पहले ही गैस समाप्त हो जाती है. ऐसे कंज़्यूमर अब तत्काल सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.