New Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड ने करीब 2 साल पहले अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल क्लासिक 350 को अपडेट किया था और अब 2 साल बाद कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर मोटरसाइकल बुलेट 350 को बड़े बदलावों के साथ पेश करने वाली है।
आगामी 30-31 अगस्त को रॉयल एनफील्ड (New Royal Enfield Bullet 350) अपनी नई मोटरसाइकल लॉन्च करने जा रही है और ज्यादातर संभावना है कि यह न्यू जेनरेशन बुलेट 350 हो सकती है। लंबे समय से इस मोटरसाइकल की टेस्टिंग चल रही है। अपडेटेड बुलेट 350 मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर लुक-डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी।
रॉयल एनफील्ड (New Royal Enfield Bullet 350) ने घोषणा की है कि वह 30 अगस्त 2023 को नई मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि 91 साल पुराना आइकन, जो अभी भी लगातार प्रोडक्शन में सबसे पुराना मोटरसाइकिल ब्रैंड रहा है, एक बार फिर मोटरसाइकिल की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाला है। चेन्नै स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कंपनी अपनी आगामी बाइक को लॉन्च करेगी। नई पीढ़ी की बुलेट 350 को रॉयल एनफील्ड के नए ‘J’ प्लैटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा, जिसपर हंटर 350, क्लासिक 350 और मीटियॉर 350 बेस्ड है।
मीटियॉर वाली इंजन!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट 350 (New Royal Enfield Bullet 350) बेहतर डिजाइन और नई टेक्नॉलजी के साथ आएगी। इसमें 346cc का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। बाद बाकी इसमें सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम मीटियॉर 350 के समान हो सकता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर देखने को मिल सकता है।
देखने में कैसी और फीचर्स क्या नए?
लुक और फीचर्स की बात करें तो नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में सर्कुलर हेडलैंप के साथ ही रियर-व्यू मिरर और टेललैंप के चारों तफ क्रोम एक्सेंट देखने को मिल सकते हैं। इसमें नई सिंगल पीस सीट के साथ ही लम्बर सपोर्ट, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नैविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सिंगल चैनल एबीएस, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक समेत अन्य खूबियां देखने को मिल सकती हैं।