15.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

सरसों तेल कहीं 255 रुपये तो कहीं बिक रहा 140 के भाव, कई शहरों में प्याज पहुंचा 60 रुपये किलो

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। त्योहारों में बढ़ी हुई डिमांड को देखते हुए खुदरा बाजारों में खाद्य तेल, दूध, दाल से लेकर सब्जियों की कीमतों में शहर-दर-शहर जमीन-आसमान का फर्क दिख रहा है। सरसों का तेल रामनाथपुरम में जहां 255 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश के मुरैना में केवल 140 रुपये। आइजोल में प्याज 60 रुपये किलो पहुंच गया है तो अभी सागर में केवल 15 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रहा है। ये रेट उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं। वैसे बता दें अधिकतर जगहों पर सरसों तेल 160 से 170 रुपये लीटर है और प्याज 25 से 30 रुपये किलो।

यहां बिक रहा सबसे महंगा टमाटर
देश में 19 अक्टूबर को सबसे महंगा टमाटर मायाबंदर में 83 रुपये किलो के रेट से बिका तो सबसे सस्ता खुल्ताबाद में 17 रुपये किलो। अगर प्याज की बात करें तो पूर्वोत्तर राज्यों में इसकी कीमत 60 रुपये पहुंच गई है। सबसे सस्ता प्याज मध्य प्रदेश के मुरैना, उज्जैन और सागर में था। यहां केवल 15 रुपये किलो के रेट से बुधवार को प्याज बिक रहा था। आलू की बात करें तो मायाबंदर में यह 60 रुपये किलो था तो पुरुलिया में केवल 13 रुपये प्रति किलोग्राम।

कहीं 80 रुपये से भी कम हैं दालें तो कहीं 150 के पार
कीमतों में यह अंतर चीजों की क्वालिटी, उपलब्धता और ट्रांसपोटेशन चार्ज के कारण है। अगर दालों की बात करें तो देश में सबसे महंगी अरहर की दाल 142 रुपये किलो थी तो वहीं छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सबसे सस्ती 75 रुपये किलो। उड़द की दाल मोकोचुंग में 160 रुपये किलो थी तो उत्तर प्रदेश के भदोही में 75 रुपये। मूंग दाल सबसे महंगी टीपुरम में 145 रुपये किलो बिकी तो सबसे सस्ती 78 रुपये फर्रुखाबाद में।

खाद्य तेलों के दाम भी कहीं आसमान पर तो कहीं जमीन पर
देश में सबसे महंगा सरसों का तेल 155 रुपये लीटर रामनाथपुरम में तो सबसे सस्ता 140 रुपये मुरैना में है। मुंगफली की तेल की बात करें तो सबसे महंगा 265 रुपये किलो बरनाला में तो सबसे सस्ता 151 रुपये वैशाली में। वनस्पति पैक सबसे महंगा कोहिमा, नमसाई, लुंगलेई में 220 रुपये किलो तो लातूर में सबसे सस्ता 94 रुपये का पैकेट था। अमृतसर में सोया तेल (पैक) की कीमत बुधवार को 220 रुपये प्रति किलो थी तो सबसे सस्ता 122 रुपये शिव मोगा में। सूरजमुखी का तेल सिवान में सबसे महंगा 248 रुपये था तो सबसे सस्ता 140 रुपये मुरैना में। इसी तरह पाम ऑयल की कीमत सबसे अधिक मोकोचुंग में 180 रुपये तो सबसे सस्ता 85 रुपये बरनाला में ।

चाय, चीनी, दूध और गुड़ के रेट
खुली चाय सबसे महंगी 580 रुपये किलो के रेट से संतकबीर नगर में थी तो सबसे सस्ती 123 रुपये किलो आइजोल में। लेकिन, आइजोल में गुड़ सबसे महंगी 120 रुपये किलो थी तो 19 अक्टूबर को सबसे सस्ता गुड़ 34 रुपये किलो सीतापुर में मिल रहा था। निकोबार में चीनी 55 की और वहीं दमन में 35 रुपये किलो बिकी। दिमापुर में दूध का रेट 80 रुपये लीटर था तो मैसूर में 38 रुपये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles