34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

अमेरिका में शुरू हुआ ‘मोदी हुंकार’, प्रधानमंत्री से मिल फिदा हुए एलन मस्क, बोले- मैं हूं उनका ‘जबरा फैन’

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। वहीं आज अपने इस दौरे के पहले दिन PM मोदी ने टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क (Elon Musk) से एल मुलाकात की। वहीं PM मोदी के साथ इस ख़ास मुलाकात को लेकर मस्क काफी उत्साहित दिखे और दोनों ने बहुत ही गर्मजोशी से इस मेलमिलाप में हिस्सा लिया।

PM मोदी से मुलकात मस्क उत्साहित 

वहीं टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने PM मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि, “मैं भारत के भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हूं। भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं। वे (PM मोदी) वास्तव में भारत की बहुत परवाह करते हैं क्योंकि वह हमें महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।” मस्क ने आगे कहा कि, “मैं PM मोदी का बड़ा प्रशंसक हूं। यह एक शानदार मुलाकात थी और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं।”

इसके साथ ही PM मोदी से ख़ास मुलाकात के बाद एलन मस्क ने आगे कहा कि, “मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं। वे नई कंपनियों का समर्थन करना चाहते हैं ताकि भारत को लाभ मिल सके। मैं अगले साल फिर से भारत आने की एक योजना बना रहा हूं।”

भारत में कब आएगी टेस्ला

इसके साथ ही अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के भारत आने के बारे में हुए सवाल पर मस्क ने कहा, “मुझे तो पूरा भरोसा है कि टेस्ला भारत आएगी और हम जल्दी से जल्दी ऐसा करेंगे।”  पता हो की बीते मई में मस्क ने कहा था कि उनकी कंपनी एक नई फैक्ट्री के लिए इस साल के अंत तक जगह फाइनल कर लेगी। उनका कहना था कि भारत नए प्लांट के लिए एक इंटरेस्टिंग जगह है।

टेस्ला योजना भी पड़ी थी खटाई पर 

हालांकि इससे पहले बीते साल टेस्ला ने भारत में एंट्री की योजना ही छोड़ दी थी। उसका कहना था कि भारत में इम्पोर्ट टैक्स बहुत ज्यादा है। लेकिन अब बीते कुछ समय से एक बार फिर ‘टेस्ला’ भारत में अपनी संभावनाएं तलाश रही है। बता दें की, केंद्र सरकार चाहती है कि टेस्ला भारत में अपना प्लांट लगाए लेकिन ‘टेस्ला’ पहले इम्पोर्ट करके देश में अपनी कारों को बेचना चाहती है। साथ ही इसके लिए टैक्स में कटौती की मांग कर रही है। इसी बात पर दोनों तरफ से मसौदे पर पेंच  फंसा हुआ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles