26.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

34KM का माइलेज और कीमत सिर्फ साढ़े चार लाख, मार्केट में उतरी नई कार की धूम

Maruti Suzuki Tour H1: बढ़ते परिवार के साथ कार लेना हमारी जरूरत हो जाती है। यही वजह की कई लोग कार लेने का प्लान बनाते हैं, लेकिन बजट न होने की वजह उनको अपना प्लान या तो कैंसिल करना पड़ता यह पोस्टपोन। यही नहीं कई लोग तो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखकर अपना मन मारकर रह जाते हैं।

ऐसे में मारुति सुजुकी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आई है। मारुति सुजुकी ने फ्लीट सेग्मेंट में अपनी नई कार मारुति टूर एच1 (Maruti Suzuki Tour H1) को लॉंच किया है। ये कार न केवल आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठती है, बल्कि इसका माइलेज देखकर तो आप दंग रह जाएंगे।

कंपनी ने अपनी इस नई कार (Maruti Suzuki Tour H1) की कीमत की शुरुआत 4.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से की है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में उतारा है। हालांकि सीएनजी वेरिएंट का दाम 5.70 रुपए रखा गया है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि नई कार मारुति टूर एच1 का पेट्रोल वेरिएंट 24.60 किलोमीटर प्रति घंटा और सीएनजी वेरिएंट 34.46 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देगा।

कंपनी ने अपनी इस नई पेशकश के साथ और भी कई ऑफर्स का जिक्र किया है। इसके साथ ही कार में शामिल अत्याधुनिक नई फीचर्स के बार में भी विस्तार से बताया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक शानदार फैमिली कार है। कंपनी मानें तो मार्केट में कार को हाथों हाथ लिया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles