नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस समय भारत में देश की नंबर वन कार कंपनी है। हैचबैक हो या एसयूवी, हर सेगमेंट में मारुति की कारें खूब खरीदी जा रही हैं।
मारुति की स्विफ्ट, वैगनआर और बलेनो देश की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हैं। यह हैचबैक सेगमेंट में भी पहले पायदान पर है। इसके अलावा, 7 सीटर सेगमेंट में भी मारुति अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। मारुति की अर्टिगा और XL6 जैसी प्रीमियम कारें तो काफी ज्यादा पसंद की जाती ही हैं। मारुति के पास इस सेगमेंट में एक ऐसी कार है जिसने बिक्री के मामले में अपनी दूसरी कारों को पीछे छोड़ दिया है। इसकी कीमत भी सिर्फ 5.27 लाख रुपये से शुरू होती है।
मई महीने में मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही है। इसने बिक्री में अर्टिगा को भी पछाड़ दिया है। बीते महीने इसकी 12,818 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले तीन महीनों की बात करें तो मार्च में 11,995 यूनिट्स, अप्रैल में 10,504 यूनिट्स और मई में 12,818 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं मई में अर्टिगा की 10,528 यूनिट्स ही बिक पाई हैं।
Maruti Suzuki Eeco कंपनी द्वारा प्राइवेट और कार्गो वेरिएंट में बेची जाती है। यानी इसे विभिन्न उपयोगों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 7-सीटर कार मार्केट में डिलीवरी वैन, स्कूल वैन और एम्बुलेंस के रूप में भी बहुत लोकप्रिय है। इसके अलावा, इसमें बड़ी इंटीरियर स्पेस भी मिलती है। फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के कारण इसमें जबरदस्त माइलेज भी मिलता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.27 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 6,53,000 रुपये तक जाती है।
इंजन, पॉवर और फीचर्स
मारुति सुजुकी ईको में 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो 81 पीएस की पावर और 104.4 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल में यह कार 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, जबकि सीएनजी में यह 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज दे सकती है।