24.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

खत्म हो रहा Maruti Alto का जादू! टॉप 10 की लिस्ट से हुई बाहर, लोगों को पसंद आ रही हैं ये 3 कारें

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। Maruti Alto की पहचान हमेशा से ही एक एक किफायती और बेहतर माइलेज वाली कार के तौर पर रही है। लंबे समय से बाजार में अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए रखने वाली इस कार का ग्रिप ढ़ीला पड़ता नज़र आ रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे आम आदमी के सपनों की कार यानी Alto का जादू खत्म हो रहा है।

कशकम बीते मार्च महीने में वाहनों की बिक्री रिपोर्ट इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। ऐसा तकरीबन पहली बार होगा कि टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों लिस्ट में इस हैचबैक (Maruti Alto) को जगह नहीं मिली है और लोगों ने ऑल्टो के बजाय दूसरी कारों में दिलचस्पी दिखाई है।

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Alto 800 का प्रोडक्शन बंद करने की घोषणा की थी, हालांकि बाजार में अभी भी Alto K10 मौजूद है। जो कि पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी विकल्प में भी आती है। तकरीबन 23 साल पहले Alto 800 को कंपनी ने साल 2000 में पहली बार घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। दो दशक से भी ज्यादा समय तक ये देश की चहेती कार रही है और अब इसकी बिक्री लगातार गिर रही है।

यह भी पढ़ें: TATA का नया प्लान लगा देगा मार्केट में आग! बैक-टू-बैक लॉन्च होंगी ये 4 SUV

मार्च महीने की सेल्स रिपोर्ट पर नज़र डालें तो Maruti Swift को सबसे ज्यादा खरीदार मिले हैं, कंपनी ने इस कार के कुल 17,559 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 13,623 यूनिट्स थी। वहीं Wagon R दूसरे पायदान पर रही और कंपनी ने इसके कुल 17,305 यूनिट्स की बिक्री की थी। देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है Maruti Brezza और कंपनी ने इसके कुल 16,227 यूनिट्स की बिक्री की है।

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में हैचबैक कारों की संख्या लगातार कम होती जा रही है और उनकी जगह कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों ने ले ली है। मारुति सुजुकी ऑल्टो भी इस लिस्ट से बाहर हो चुकी है और कुल 9,139 यूनिट्स के साथ ये कार चौदहवें (14th) पोजिशन पर रही। हालांकि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए कुल 7,621 यूनिट्स के मुकाबले इसकी बिक्री में तकरीबन 20% का इजाफा जरूर देखा गया है।

आखिरी वक्त में जब Alto 800 को डिस्कंटीन्यू किया गया उस वक्त इस कार की कीमत 3.54 लाख रुपये थी। अब चूकिं Alto 800 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है तो हाल ही में लॉन्च हुई Alto K10 कंपनी की एंट्री लेवल कार हो गई है, जिसकी कीमत 3।99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.94 लाख रुपये तक जाती है।

तेजी से बदल रही है प्रायोरिटी

हैचबैक कारों की डिमांड लगातार कम होती जा रही है। ज्यादातर लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की तरफ मुखर हो रहे हैं। बीते मार्च महीने में टॉप 10 की लिस्ट में पांच गाड़ियां एसयूवी सेग्मेंट की रही हैं। जिसमें ब्रेज़ा, क्रेटा और नेक्सॉन प्रमुख नाम हैं। कम कीमत, बेहतर माइलेज और स्पोर्टी लुक के चलते लोग एसयूवी गाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं। वहीं एंट्री लेवल कारों की डिमांड तेजी से घटी है, बीते कुछ सालों में कार खरीदारी के मामले में लोगों का टेस्ट तेजी से बदला है। नए वाहन खरीदार न केवल लुक और माइलेज को तरजीह दे रहे हैं बल्कि एंडवांस तकनीकी और सेफ़्टी फीचर्स भी उनकी प्रायोरिटी लिस्ट में सबसे उपर हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles