नई दिल्ली/मुंबई, (वेब वार्ता)। जहां एक तरफ महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में लगातार रोजमर्रा की जरुरी सामानों की कीमतों में भी अब उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं अब होली के त्यौहार की ‘आहट’ के बीच आज यानी बुधवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में भी अब बढ़ोतरी देखने को मिली है। जी हां, अब LPG सिलेंडर 1103 रुपए का हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अब 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ऐसे में बढ़कर 1103 रुपए हुई।
19 kg Commercial LPG cylinder prices increased by Rs 350.50 With this increase 19 kg commercial cylinder will cost Rs 2119.50 in Delhi. New rates are effective from today: Sources
— ANI (@ANI) March 1, 2023
वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो चुकी है। वहीं यह नई दरें आज से ही प्रभावी हो जाएंगी।
महानगरों में घरेलू सिलेंडर के रेट
- दिल्ली में अब 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गई है।
- वहीं अब मुंबई में घरेलु रसोई गैस की कीमत 1052.50 रुपये से बढ़कर 1102.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
- इसी तरह अब कोलकाता में रसोई गैस की कीमत 1079 रुपये से बढ़कर 1129 रुपये हो चुकी है।
देश के प्रमुख शहरों में कमर्शियल सिलेंडर के रेट
- दिल्ली में गैस सिलेंडर का पहले रेट 1769 रुपये था और अब 2119.5 रुपये में मिलेगा।
- वहीं मुंबई में पहले गैस सिलेंडर 1721 रुपये का और अब 2071.5 रुपये में मिलेगा ।
- कोलकाता में पहले 1870 रुपये वाला सिलेंडर और अब 2221.5 रुपये में मिलेगा।
- चेन्नई में पहले 1917 रुपये वाला सिलेंडर और अब 2268 रुपये में मिलेगा ।