22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

12वीं पास युवाओं के लिए बिना परीक्षा नौकरी का अवसर, 50 हजार पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। आज हम 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर लेकर आये है। दरअसल इंटरमीडिएट पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए गवर्नमेंट जॉब पाने का यह बहुत शानदार मौका है। जी हां आपको बता दें कि शांति एवं अहिंसा विभाग ने 12वीं पास युवाओं के लिए भर्तियां निकाली हैं। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी…

आवेदन की आखिरी तारीख 

दरअसल इस भर्ती के लिए 29 अगस्त तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। ऐसे में अब अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एप्लीकेशन प्रोसेस 16 अगस्त 2023 से शुरू हुआ है और इसकी अंतिम तारीख 29 अगस्त है।

50 हजार पदों पर भर्ती 

आपको बता दें कि राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों के लिए यह भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें कुल 50 हजार पदों पर महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में अब आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता हैं और चयन प्रक्रिया क्या है और चयनित कैंडिडेट्स को कितनी सैलरी मिलेगी? इन सभी सवालों की जवाब यहां जानते है।

योग्यता

अब बात करते है योग्यता की। इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के युवा का इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। वहीं स्काउट गाइड और एनएससी सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।

इतनी होनी चाहिए उम्र

इस भर्ती के लिए 12वीं पास 21 वर्ष से 50 वर्ष तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। कोई एप्लीकेशन फीस नहीं निर्धारित की गई है।

ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए RECRUITMENT टैब पर क्लिक करें।
  • अब अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
  • जानकारी दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।

बिना परीक्षा होगा चयन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदकों का चयन डाक्यमेंट्स वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। चयन एक वर्ष के लिए किया जाएगा और मानदेय के रूप में प्रति माह 4500 रुपये दिए जाएंगे। ऐसे में अब अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक है तो आवेदन कर सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles