iQOO 10 सीरीज लॉन्च हो गई है। इसके तहत कंपनी दो नए फोन- iQOO 10 और iQOO 10 Pro ऑफर कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने BMW Motorsports के साथ मिलकर iQOO 10 Pro का एक स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है। कंपनी के नए स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं।
नए स्मार्टफोन्स को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। चीन में iQOO 10 की शुरुआती कीमत 3699 युआन (करीब 43, 800 रुपये) है। वहीं, iQOO 10 Pro 4999 युआन (करीब 59,300 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ आता है। नए स्मार्टफोन्स में कंपनी 50MP कैमरा और 200 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग ऑफर कर रही है।
iQOO 10 Pro के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का क्वॉड एचडी+ E5 AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले HDR10+ को भी सपोर्ट करता है। 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 14.6 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जजो 200 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iQOO 10 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 6.78 इंच के फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। फोन को कंपनी ने 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें भी स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है।
फोन के बैक पैनल पर कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4700mAh की बैटरी से लैस है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।