17.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

iPhone-Mac की खरीदारी पर होगी 10,000 रुपये तक की इंस्टैंट बचत, आपके पास होना चाहिए ये क्रेडिट कार्ड

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। अगर आप एप्पल (Apple) के आईफोन, मैक, आईपैड, वॉच के फैंन हैं तो आप इस फेस्टिवल आईफोन (iPhone) की खरीदारी पर 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। एप्पल इस फेस्टिवल भारत में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ मिलकर शानदार ऑफर लाई है। यह बचत एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank credit card) से खरीदारी करने पर हो सकेगी। इस ऑफर में आप लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज के हैंडसेट पर पर बचत कर सकते हैं। एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एप्पल न सिर्फ आईफोन बल्कि दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी बचत करने का मौका दे रही है।

किस iPhone पर कितनी होगी बचत

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पर 6000 रुपये, आईफोन 15 (iPhone 15) और आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus) पर 5,000 रुपये,आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पर 4000 रुपये, आईफोन 13 पर 3000 रुपये और आईफोन एसई पर 2000 रुपये की बचत आप  एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank credit card) से खरीदारी करने पर कर सकते हैं। साथ ही अधिकांश प्रमुख बैंकों से 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा ले सकते हैं।

Mac पर होगी 10,000 रुपये तक की बचत

आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank credit card) का इस्तेमाल करके मैकबुक एयर (एम2 चिप) 13″ और 15″ पर 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसी तरह, मैकबुक प्रो 13″, 14″ और 16″ पर भी 10000 रुपये तक की, मैक स्टूडियो पर 10,000 रुपये, मैकबुक एयर (एम1 चिप) पर 8000 रुपये, iMac 24″ पर 5000 रुपये और मैक मिनी पर 5000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

आईपैड और वॉच पर भी ऑफर

अगर आप एप्पल (Apple) की वेबसाइट से आईपैड (iPad) की खरीदारी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank credit card) से करते हैं तो 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। एप्पल वॉच पर भी 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा होम पॉड पर 2000 रुपये और एयरपॉड प्रो पर भी 2000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles