इंदौर, 06 अक्टूबर (वेब वार्ता)। श्राद्धपक्ष के बावजूद सराफा बाजार में गहनों की खरीदी देखने को मिल रही है। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार जारी गिरावट के चलते खरीदारों-निवेशकों में उत्साह है। हालांकि, कीमतें धीमी गति से टूट रही है। शुक्रवार को कामेक्स पर चांदी वायदा 26 सेंट घटकर 21.03 डालर पर कारोबार करती देखी गई, जिसके चलते चांदी 175 रुपये घटकर 69 हजार के नीचे 68875 रुपये प्रति किलो रह गई।
इधर, सोने में 14वें दिन भी मंदी का सिलसिला जारी रहा। कामेक्स पर सोना वायदा छह डालर टूटकर 1823 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक घटकर 58325 रुपये प्रति किलो रह गया। त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है। त्योहारों से पहले सोने और चांदी के भाव कम होने से लोगों को काफी राहत मिली है। कामेक्स सोना घटकर ऊपर में 1823 तथा नीचे में 1818 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 21.03 नीचे में 20.85 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 58325 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 58030 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 53155 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 58375 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 68875 रुपये, चांदी टंच 69000 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 68475 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 69050 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 58500 रुपये तथा सोना रवा 58400 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 69100 रुपये तथा चांदी टंच 69000 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 58200 रुपये तथा सोना रवा 58150 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 69200 रुपये तथा चांदी टंच 69300 रुपये प्रति किलो बोली गई।