नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। आज के जीवन में जीवनसाथी की खोजने के लिए तमाम वेब पोर्टल्स है वही इंडियन आयल एक अलग ही अंदाज में कंपनी के लोगो के लिए एक मेट्रोमोनियल पोर्टल बना दिया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने अपने कर्मचारियों के लिए मैचमेकिंग की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। दरअसल कंपनी ने जनवरी 2023 में एक मैट्रिमोनियल पोर्टल लॉन्च (Matrimonial Portal Launch) किया है।
नई सर्विस के जरिए शादी करने वाले पहले कपल
ताकि कंपनी में काम करने वाले लोग वहां काम करने वाले लोगों में से अपना जीवनसाथी चुन सकें। कंपनी की यह कोशिश कामयाब होती नजर आ रही है। इस सर्विस के जरिए कंपनी के दो कर्मचारियों ने शादी (Marriage) कर ली। इंडियन ऑयल की नई सेवा का नाम IOCians2gether है। इस सेवा के जरिए कंपनी के दो कर्मचारी सीमा यादव और तरुण बंसल आपस में मिले। उन्होंने हाल ही में शादी की है। सीमा और तरुण कंपनी की नई सर्विस (New Service) के जरिए शादी करने वाले पहले कपल हैं। शादी में आईओसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्रीकांत माधव वैद्य (IOC President Shrikant Vaidya) भी मौजूद थे। उन्होंने शादी की फोटो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
I was absolutely thrilled to witness the joyous union of Tarun and Seema, the first #IndianOil couple to find love through our very own ‘IOCians2gether’ platform that aims to create work & life partnerships within IndianOil!
Wishing you a lifetime of happiness! pic.twitter.com/LINOvRiz7C
— ChairmanIOC (@ChairmanIOCL) February 24, 2023
श्रीकांत माधव वैद्य ने सोशल मीडिया पर शेयर की
श्रीकांत ने सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि तरुण और सीमा की शादी को देखकर मैं रोमांचित हूं। हमारे प्लेटफॉर्म ‘IOCians2gether’ के माध्यम से जीवन साथी खोजने वाला यह पहला जोड़ा है। आपके शेष जीवन के लिए सुखी जीवन की कामना करते हैं। सीमा और तरुण पिछले पांच सालों से कंपनी के अनुसंधान और विकास विभाग में काम कर रहे हैं। वे एक वैवाहिक पोर्टल शुरू करने के बाद मिले थे। उसके बाद उन्होंने अगले महीने शादी कर ली। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि कपल ने पहले ही शादी की प्लानिंग (Planning) कर ली होगी। यह शादी मैट्रिमोनियल पोर्टल को प्रमोट (Promote) करने के लिए की गई थी।