39.1 C
New Delhi
Friday, June 9, 2023

Petrol-Diesel Price: आज छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी

Petrol-Diesel Price: रायपुर। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड 2.94 डॉलर (3.63%) बढ़कर 83.92 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई 2.07 डॉलर (2.67%) की बढ़त के साथ 74.29 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. हर दिन की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.

आज महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 0.89 रुपये बढ़कर 106.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.84 रुपये महंगा होकर 93.33 रुपये पर पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 0.60 रुपये बढ़कर 103.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.59 रुपये की तेजी के साथ 96.55 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा हरियाणा में पेट्रोल 0.28 रुपये सस्ता हुआ है 97.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 90.08 प्रति लीटर पर मिल रहा है. पंजाब, ओडिशा व उत्तर प्रदेश में भी ईंधन कुछ सस्ता हुआ है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price)
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट (Petrol-Diesel Price)
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles