22.1 C
New Delhi
Saturday, December 9, 2023

Aadhaar के इस फीचर का करेंगे इस्तेमाल तो बैंक में पैसा रहेगा सेफ, नहीं हो सकेगा फ्रॉड

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। आधार कार्ड का इस्तेमाल लगभग देश के हर नागरिक की ओर से पहचान पत्र के रूप में किया जाता है। इसके जरिए आप आसानी से किसी भी सरकारी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, सिम खरीदने से लेकर टिकट बुकिंग में इसका इस्तेमाल होता है। इस कारण सरकार की कोशिश है कि आधार को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाया जाए। इसके लिए आधार को जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने आधार लॉक नाम का खास फीचर दिया है, जिसकी मदद से आप अपने बायोमेट्रिक को भी लॉक कर सकते हैं।

बायोमेट्रिक किसी भी व्यक्ति से आधार बनाते समय लिए जाते हैं। इसमें फेस, उंगलियों के निशान और आखों को शामिल किया जाता है। वैसे तो आधार का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित होता है, लेकिन आप आधार लॉक के जरिए इसकी सुरक्षा को और अधिक बढ़ा सकते हैं।

आधार लॉक करने के क्या हैं फायदे 

आधार लॉक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका आधार किसी गलत व्यक्ति या जालसाज के हाथ में चला जाता है वह इसका गलत इस्तेमाल कर पाएगा। ऐसे में अगर आप काफी ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो आधार के बायोमेट्रिक तो लॉक करना एक अच्छा फैसला हो सकता है और अपने डेटा को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। इससे आधार से जुड़े आपके बैंक अकाउंट आदि की भी जानकारी दूसरे लोगों के पास नहीं जाएगी।

आधार को कैसे करें लॉक 

    • इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा।
    • फिर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर आधार सर्विसेज पर क्लिक करें।
    • इसके बाद लॉक और अनलॉक बायोमेट्रिक पर क्लिक करें।
    • फिर आधार नंबर और कैप्चा भर ओटीपी जनरेट पर क्लिक करें।
    • इसके बाद ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    • फिर Enable Locking Feature पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपका आधार लॉक हो जाएगा।
    • इसी तरह आप अपने आधार को अनलॉक भी कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles