नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए आज हम एक बहुत बड़ी खबर लेकर आये है। जी हां अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर पढ़े। आपको बता दें कि सेंट्रल पब्लिक सर्विस कमीशन ने भर्ती निकाली है। यदि आपके पास इसमें भरी जाने वाली रिक्तियों के अनुसार शैक्षिक योग्यता है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल ये रिक्तियां विभिन्न क्षेत्रों में पदों के लिए हैं। अगर आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते है पूरी खबर क्या है…
शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
आपको बता दें कि केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने डिप्टी डायरेक्टर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 11 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है और 30 मार्च 2023 को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार यूपीएससी के माध्यम से भारत सरकार के इन विभागों में नौकरी पाना चाहते हैं, उन्हें दिए गए सभी विभागों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए यूपीएससी के 45 पदों को भरा जाएगा।
भरे जाने वाले पदों की संख्या
संयुक्त निदेशक: 3 पद
हॉर्टिकल्चर स्पेशलिस्ट: 1 पद
असिस्टेंट हॉर्टिकल्चर स्पेशलिस्ट: 2 पद
मार्केटिंग ऑफिसर: 5 पद
वित्त अधिकारी: 1 पद
सीनियर डिजाइन ऑफिसर: 5 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III: 10 पद
खान सुरक्षा उप निदेशक: 18 पद
पात्रता मानदंड
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना में शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये नकद या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं। SC/ST/PWBD के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।