30.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

नौकरी का शानदार मौका! इंजीनियर सहित ‘इन’ पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए आज हम एक अच्छी खबर लेकर आये है। दरअसल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की ओर जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2023 है।

ऐसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए तुरंत ही आवेदन कर सकते है और इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म BEL की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर भर सकते हैं। भर्ती में शामिल होने से पहले योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जांच लें। अब जानते है इस भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन..

कैसे करें आवेदन

  • बीईएल भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Careers लिंक में Recruitment – Advertise क्लिक करें।
  • अब एक नए पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक के आगे एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
  • BEL Recruitment 2023 Application Form Direct Link

कितना है आवेदन शुल्क

बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन फीस जमा करना अनिवार्य है। ऐसे में अब हम आपको आवेदन शुल्क बता देते है। दरअसल जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस+ 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गयी है, यह उम्मीदवार बिना शुल्क जमा किये आवेदन कर सकते हैं।

ये लोग कर सकते है आवेदन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गयी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार बीकॉम/ बीबीएम/ संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा सहित अन्य योग्यताएं हासिल की हों। इसके अलावा अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles