नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। क्या आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और वो भी रेलवे में? तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है। क्योंकि रेलवे भर्ती तलाश रहे युवाओं के लिए दक्षिण मध्य रेलवे में नौकरी (Railway Recruitment 2023) पाने का अच्छा मौका है। आपको बता दें कि रेलवे ने इस भर्ती के लिए 4000 से अधिक पदों के लिए आवेदन निकाला है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। जोकि 10वीं एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
जल्द से जल्द करें आवेदन
अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://scr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो सभी कैंडिड्टेस सभी जरुरी जानकारी को देखकर जल्द से जल्द आवेदन कर लें। क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी है।
यह भी पढ़ें
आवेदन के लिए जरुरी डिटेल्स
- आधिकारिक वेबसाइट https://scr.indianrailways.gov.in/
- कुल 4103 पदों पर होगी भर्ती
- 15 वर्ष से अधिक एवं 24 वर्ष से कम उम्र वाले का सकते हैं आवेदन
- 29 जनवरी को है आखिरी तारीख
- 10वीं पास करें आवेदन
इन पदों पर होगी भर्ती
गौरतलब है कि जो भी कैंडिड्टेस इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक एवं 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि, इसके अलावा आरक्षण के नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी संभव है। भर्ती के तहत डीजल मकैनिक, इलेक्ट्रिशियन, एसी मकैनिक, कारपेंटर समेत विभिन्न ट्रेड के पद शामिल हैं।