23.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

Railway Recruitment 2023 : रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अब बिना किसी परीक्षा के होगा चयन, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली : रेलवे (Indian Railway) की नौकरी (Railway Job) की चाह रखने वाले युवाओं के लिए आज एक अच्छी खबर है। सरकारी नौकरी पाना तो हर किसी का सपना होता है और अगर रेलवे की बात करें तो रेलवे में नौकरी पाना भी करोड़ों उम्मीदवारों का सपना होता है। ऐसे में अगर रेलवे में 2000 से अधिक वैकेंसी निकली हों और 10वीं पास को बिना परीक्षा (Exam) नौकरी मिल रही हो तो इससे ज्यादा अच्छा मौका (Golden Opportunity) आपके लिए क्या हो सकता है।

आधिकारिक वेबसाइट

दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत अपरेंटिस के पदों पर भर्ती (Indian Railway Recruitment 2023) करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वो सभी उम्मीदवार RRC Jaipur की आधिकारिक वेबसाइट https://rrcjaipur.in/ पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया 

गौरतलब है कि आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। जो 10 फरवरी, 2023 को बंद हो जाएगी। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। बता दें कि कैंडिडेट्स योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

गौरतलब है कि इन पदों के पर आवेदन करने के बाद सभी कैंडिडेट्स का सिलेक्शन   मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इतना ही नहीं उसमें मैट्रिक + ITI अंकों के अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles