26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

Ferrari SF90: 340Kmph की स्पीड और जबरदस्त फीचर्स! बेहद पावरफुल है Akash Ambani की ये स्पोर्ट कार

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) कार के दीवाने हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी लाल रंग की फरारी (Ferrari SF90) सुपरकार को फ्लॉन्ट किया। उनके गैरेज में कई लग्जरी कारें भी हैं।

हाल ही में आकाश अंबानी की Ferrari SF90 सुपरकार चलाते हुए वीडियो वायरल हुई है। बता दें कि इस कार की कीमत में कोई भी आम व्यक्ति एक लग्जरी घर खरीद सकता है। भारतीय बाजार में इस इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.90 करोड़ रुपये है।

आकाश अंबानी के एक फैन पेज ने Ferrari SF90 ने उनको कार चलाते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें कि यह कार दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है। इस कार के कुछ ही भारतीय मालिक हैं और उन्हीं में से एक आकाश अंबानी भी है।

यह भी पढ़ें: 5G के रिंग में आमने-सामने होंगे Mukesh Ambani और Sunil Mittal, 2.5 लाख करोड़ की है जंग

यह कार इलेक्ट्रिक पावर से भी 26 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 769.31 बीएचपी पावर और 800 एनएम टॉर्क के साथ 3990 सीसी का इंजन है। कार में दो सीटें हैं। इसका बूट स्पेस 74 लीटर का है।

कार का फ्यूल टैंक 68 लीटर का है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक-ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी है। यह कार महज 2.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं यह कार महज 6.7 सेकेंड में 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles