27.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

Tesla Car के बाद अब Beer बेचेंगे Elon Musk, कीमत होगी 8000 रुपए

टेस्ला (Tesla) कार, स्पेसएक्स (Spacex), ट्विटर (Twitter) जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) नया कारोबार शुरू कर रहे हैं।

अक्सर अपने तुगलकी फरमान को लेकर चर्चा में रहने वाले दुनिया के दूसरे सबसे रईस उद्योगपति एलन मस्क अब बीयर बेचने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए कारोबार से पर्दा उठाया है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने बीयर लॉन्च किया है। इस बीयर का नाम गीगाबियर (GigaBier) रखा गया है।

एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं। 187 अरब डॉलर के साथ वो दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। मस्क लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं। अब उनकी सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला कार के साथ-साथ बीयर के कारोबार में भी उतर गई है। टेस्ला यूरोप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है। हालांकि इस बीयर बोतल की कीमत लोगों के लिए चर्चा का विषय बना है।

कितना महंगा है मस्क का बियर

एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी का बीयर भी आम नहीं है। इस गीगाबीयर की कीमत 8000 रुपये रखी गई है। खास बात ये है कि इस बीयर में अल्कोहल की मात्रा सिर्फ 5 प्रतिशत रखी गई है। बीयर तीन बोतल के पैक में आती है। हर बीयर बोतल 330 मिली लीटर का है।

एलन मस्क से डेढ़ साल पहले ही इस नए बिजनस की घोषणा कर दी थी। जर्मनी में इस बीयर का प्रोडक्शन होगा, जो बेल्जियम, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, लक्समबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, स्वीडन और यूके में बिकेगा।

जर्मनी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गीगाबीयर को लेकर ऐलान किया था। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब एलन मस्क कुछ नया कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने परफ्यूम मार्केट में कदम रखा था। परफ्यूम इंडस्ट्री में उन्होंने अपने परफ्यूम ब्रैंड Burnt Hair के साथ कदम रखा, जो जबरदस्त हिट साबित हुआ था। इक बोतल परफ्यूम की कीमत 100 डॉलर रखी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles