17.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

HSSC TGT Recruitment 2023 | शिक्षक भर्ती के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 7,471 पदों पर होगा आवेदन, इतनी होगी सैलरी

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)।  अगर आप हरियाणा में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। क्योंकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन शुरु 

गौरतलब है कि यह नोटिफिकेशन 21 फरवरी 2023 जारी किया गया है। जिसके मुताबिक 23 फरवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरु किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 है और शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2023 है। तो अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इन तारीख को ध्यान में रखें।

इतनी होगी सैलरी 

अगर वैकेंसी की बात करें तो टीजीटी इंग्लिश के लिए 1751 पद, टीजीटी साइंस के लिए 1297, टीजीटी आर्ट्स के लिए 1443 पद, टीजीटी फिजिकल एजुकेशन के लिए 821 पद, टीजीटी संस्कृत के लिए 714 पद, टीजीटी होम साइंस के लिए 73 पद, टीजीटी म्यूजिक  के लिए 10 पद, द. टीजीटी उर्दू के लिए 21 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 9300-34800 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन- 

  • सबसे पहले आप एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप आवश्यक जानकारी के साथ एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles