नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं? वो भी उत्तर प्रदेश में करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है। क्योंकि नेशनल हेल्थ मिशन यूपी ने बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती
आवेदन के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in. पर जाना होगा। वेबसाइट पर आवेदन के साथ-साथ आप जरुरी जानकारी का विवरण भी देख सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में स्पेशलिस्ट के कुल 1,199 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
आपको बता दें कि जो भी इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं। वो इसके लिए 18 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि ये आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इसलिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर दें।
आवेदन की लास्ट डेट
एनएचएम यूपी के स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 18 मार्च 2023 (शाम 6 बजे) तक है। इच्छुक कैंडिडेट्स समय रहते अप्लाई कर दें। इसके बाद एनएचएम यूपी द्वारा कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इन पदों के लिए 65 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले एनएचएम यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर टॉप राइट साइड में दिए कॉलम ‘Opportunities’ पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने अपकमिंग एग्जाम्स की लिस्ट सामने आ जाएगी।
- यहां ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन नीचे दिया होगा।
- अब आप Apply Online Link पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें।