नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। Best Selling Maruti Eeco 7 Seater Car: मारुति सुजुकी की गाड़ियों का देश में अलग ही भौकाल है। बीते महीने मार्च 2023 में कंपनी के 7 मॉडल टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल हुए हैं।
मजेदार बात तो ये है कि इस लिस्ट में मारुति की एक ऐसी गाड़ी ने भी जगह बनाई है, जिसे लोग अब तक नजर अंदाज करते आए हैं। यहां जिस कार की बात कर रहे हैं वह मारुति ईको (Best Selling Maruti Eeco 7 Seater Car) है। ईको ने बिक्री के मामले में विटारा और टाटा पंच (Tata Punch) को भी छोड़ दिया है।
मारुति सुजुकी मार्च में ईको (Best Selling Maruti Eeco 7 Seater Car) की कुल 11,995 यूनिट सेल करने में कामयाब रही है। साल-दर-साल की बिक्री के हिसाब से ईको की बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस नंबर के साथ ईको टॉप 10 की लिस्ट में 8वीं पोजीशन पर रही है। इसके बाद 10,895 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा पंच 9वें और 10,045 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति ही ग्रैंड विटारा 10वें नंबर पर रही।
यह भी पढ़ें: Tesla Car के बाद अब Beer बेचेंगे Elon Musk, कीमत होगी 8000 रुपए
मारुति सुजुकी ने हाल ही में ईको (Best Selling Maruti Eeco 7 Seater Car) एमपीवी का एडवांस वर्जन लॉन्च किया है। ईको की कीमत अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से दिल्ली में 6 लाख रुपये से लेकर 7.50 लाख रुपये तक जाती है। नई ईको का मुख्य आकर्षण K12N इंजन का जुड़ना है जो या तो केवल पेट्रोल अवतार में या CNG और पेट्रोल के साथ हो सकता है। हालांकि ईको टैक्सी और कार्गो बाजार में ज्यादा लोकप्रिय है, लेकिन पर्सनल यूज के लिए भी इसके चार वर्जन उपलब्ध हैं।
फीचर्स
ईको कंपनी की मौजूदा लाइनअप में एकमात्र कार है, जो कंपनी के हार्ड-प्लास्टिक से भरे बेसिक इंटीरियर डिजाइन की याद दिलाती है। ईको 5 या 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में खरीद सकते हैं। सभी में एडजस्ट न होने वाले हेडरेस्ट के साथ पतली कंटूरलेस सीटें हैं। ईको को बिना एयर कंडीशनिंग के भी ऑर्डर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS+EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स हैं।
इंजन और माइलेज
मारुति ईको में नया K12N 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर डुअल जेट डुअल VVT इंजन दिया गया है। पेट्रोल से चलने पर यह इंजन 80 bhp की पावर और 104.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। CNG से चलने पर यह पावर आउटपुट थोड़ा कम 71 bhp की पावर और पीक टॉर्क 95Nm हो जाता है। यह मल्टी पर्पज व्हीकल 5-स्पीड मैनुअल गियर के साथ आती है। ईको एक लीटर पेट्रोल पर 19.71 किमी और एक किलोग्राम सीएनजी पर 26.78 किमी चल सकती है।