16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 5, 2023

Indian Passport | पासपोर्ट के लिए केंद्र सरकार के इस अलर्ट से रहे सावधान, जारी किया नया नोटिफिकेशन

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। अगर आप पासपोर्ट (Passport) बनवाना चाहते हैं तो आपको केंद्र सरकार (Central Govt) के इस अलर्ट (Alert) से सावधान रहने की जरूरत है। नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। केंद्र सरकार ने पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं चाहने वालों को आगाह किया कि वे फर्जी वेबसाइटों (Fake Website) या मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) के झांसे में न आएं। एक सरकारी अलर्ट (Govt Alert) में कहा गया है कि अधिकारियों ने देखा है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल ऐप आवेदकों से डेटा (Data) एकत्र कर रहे हैं और ज्यादा शुल्क वसूल रहे हैं। अलर्ट में कहा गया है कि मंत्रालय ने देखा है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों से डेटा एकत्र कर रहे हैं और ऑनलाइन आवेदन (online Application) भरने और पासपोर्ट से संबंधित सेवाओं के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल (Appointment Schedule) करने के लिए ज्यादा शुल्क (Extra payment) ले रहे हैं। इनमें से कुछ फर्जी वेबसाइट org डोमेन नाम से पंजीकृत हैं, कुछ IN के साथ पंजीकृत हैं और कुछ डॉट कॉम पर पंजीकृत (Registerd) हैं।

ये है फ़र्ज़ी पासपोर्ट की वेबसाइट

  • www.indiapassport.org
  • www.online-passportindia.com
  • www.passportindiaportal.in
  • www.passport-india.in
  • www.passport-seva.in
  • www.applypassport.org

सभी नागरिकों को नहीं जाना चाहिए धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर

अलर्ट में आगे कहा गया है, इसलिए भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) और संबंधित सेवाओं के लिए आवेदन करने वाले सभी नागरिकों को धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर नहीं जाना चाहिए या पासपोर्ट सेवाओं से संबंधित पेमेंट (Payment) नहीं करना चाहिए, अन्यथा उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। पासपोर्ट सेवाओं के लिए भारत सरकार की केवल एक आधिकारिक वेबसाइट है पासपोर्ट सेवाओं के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट जो www.passportindia.gov.in है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles