28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

UPPSC PCS 2023 Registration | UP PCS के 173 पदों पर आज से आवेदन शुरू! यहां पढ़े डिटेल्स

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। UPPCS की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए आज एक बड़ी खबर है।  जी हां आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पीसीएस 2023 के ऑनलाइन आवेदन आज (03 मार्च 2023) से शुरू हो सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (जिसे आमतौर पर UPPSC PCS 2023 के नाम से जाना जाता है) का नोटिफिकेशन किसी भी समय आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाला है। ऐसे में आइए जानते है इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स…

पीसीएस 2023 का शॉर्ट नोटिस जारी

बता दें कि नोटिफिकेशन जारी होने के तुरंत बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में यह यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन का शानदार अवसर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि आयोग ने पीसीएस 2023 का शॉर्ट नोटिस गुरुवार को जारी कर दिया है। आयोग आज यानी 03 मार्च को इसका डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी कर सकता है

यूपी पीसीएस 173 पदों के लिए आवेदन

बता दें कि संभावित तौर पर आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल है और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवाओं के लिए लगभग 173 रिक्तियों को भरा जाएगा। ऐसे में योग्य उम्मीदवार आवेदन शुरू होते ही जल्द अप्लाई करें।

जानें कौन कर सकता है आवेदन

यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के लिए आवेदन करने के लिए 01 जुलाई को उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक ही है। आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1983 से पहले न हुआ हो। शैक्षणिक योग्यता की जानकारी, तथा अतिरिक्त यूपी पीसीएस नोटिफिकेशन 2023 में देख सकेंगे।

यहां जानिए कैसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर, वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।

स्टेप 3: अपना फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।

स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles